Jehanabad : जिला बुनियाद केंद्र में रोजगार शिविर 14 को

जिला नियोजनालय द्वारा 14 अगस्त को जॉब कैंप का आयोजन गांधी मैदान के पास अवस्थित जिला बुनियाद केंद्र में किया जायेगा.

By MINTU KUMAR | August 11, 2025 10:56 PM

जहानाबाद नगर. जिला नियोजनालय द्वारा 14 अगस्त को जॉब कैंप का आयोजन गांधी मैदान के पास अवस्थित जिला बुनियाद केंद्र में किया जायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि यूथ फाॅर जॉब्स फाउंडेशन लि द्वारा जिला नियोजनालय में दिव्यांगजन के लिए पांच पदों की रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं जिसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक, आयु सीमा 18 से 30 वर्ष, वेतनमान 13,500 रुपये प्रतिमाह (कार्य स्थल पटना) है. इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एनसीएस पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है