Jehanabad Election News : कर्मियों को पेड और फेक न्यूज के आकलन की दी गयी जानकारी

विधानसभा आम निर्वाचन के सफल और निष्पक्ष आयोजन के लिए जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने मीडिया कोषांग, वीडियो अवलोकन टीम एवं वीडियो निगरानी टीम कोषांग का निरीक्षण किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 6, 2025 10:56 PM

Jehanabad Election News : जहानाबाद नगर. विधानसभा आम निर्वाचन के सफल और निष्पक्ष आयोजन के लिए जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने मीडिया कोषांग, वीडियो अवलोकन टीम एवं वीडियो निगरानी टीम कोषांग का निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सर्वप्रथम मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों से मीडिया कोषांग में संचालित टीवी पर अनुश्रवण की प्रक्रिया, पेड न्यूज और फेक न्यूज का आकलन, तथा प्रचार सामग्री में शामिल पेड न्यूज के व्यय की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने मीडिया कोषांग कर्मियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी गाइडलाइन और डीएवीपी की दर के अनुसार प्रचार सामग्री का आकलन कर व्यय कोषांग को नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाये, ताकि सभी खर्चों को शैडो रजिस्टर में दर्ज किया जा सके. इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो निगरानी टीम कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिये कि व्यय लेखा पंजी का संकलन कर लेखा जांच सुनिश्चित की जाये. निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिदिन का व्यय लेखा संधारित करने हेतु हस्तगत पंजी की जांच करवायी जाये और उनकी जानकारी समय पर संसूचित की जाये. आवश्यक होने पर अभ्यर्थियों की व्यय पंजी तुरंत उपलब्ध करायी जाये तथा भारत निर्वाचन आयोग को प्रतिवेदन भेजने के लिए रिपोर्ट तैयार की जाये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रचलित बाजार दर के अनुसार प्रचार अभियान में प्रयुक्त वस्तुएं जैसे टेबल, कुर्सी, लाउडस्पीकर, पोस्टर, बैनर, वाहन, ईंधन आदि का रिकॉर्ड तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि रेडी रेकनर के रूप में व्यय जांच में उपयोग किया जा सके और सभी संबंधित अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने वीडियो ग्राफी कोषांग से समन्वय स्थापित कर विभिन्न टीमों के लिए समय पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी और कर्मियों को ससमय और व्यवस्थित कार्य करने, निर्वाचन प्रचार और व्यय लेखा की निगरानी पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि आगामी चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है