Jehanabad : डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दवाओं व मरीजों की ऑनलाइन इंट्री पर दिया गया जोर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज में शनिवार को सीएचओ व जीएनएम कर्मियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
हुलासगंज . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज में शनिवार को सीएचओ व जीएनएम कर्मियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्वास्थ्य केंद्रों के सुचारु एवं प्रभावी संचालन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा सभी संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों के समयबद्ध संचालन, निर्धारित संख्या में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, डी-वीडीएमएस पोर्टल पर दवाओं की अद्यतन ऑनलाइन प्रविष्टि करने पर विशेष जोर दिया गया. इसके साथ ही भव्या पोर्टल के माध्यम से शत-प्रतिशत ऑनलाइन ओपीडी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत संभावित टीबी मरीजों की ऑनलाइन इंट्री, गर्भवती महिलाओं की प्रसव-पूर्व जांच की ऑनलाइन रिपोर्टिंग तथा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का यू-विन ऐप पर ससमय डेटा अपलोड करने को अनिवार्य बताया गया. बैठक में स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा दी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की गई और सेवा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार लाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पारदर्शी एवं प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है, जिसे धरातल पर सफल बनाने में सभी कर्मियों की सक्रिय भूमिका आवश्यक है. अंत में उपस्थित सभी स्वास्थ्यकर्मियों से निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए आमजन को बेहतर, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
