Jehanabad : निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक में स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान पर दिया गया जोर

विधानसभा आम निर्वाचन के सफल संचालन के लिए स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने से संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता लोक शिकायत सईदा खातून द्वारा सभी सेल के वरीय नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की.

By MINTU KUMAR | October 16, 2025 10:47 PM

अरवल. विधानसभा आम निर्वाचन के सफल संचालन के लिए स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने से संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता लोक शिकायत सईदा खातून द्वारा सभी सेल के वरीय नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मीडिया, एमसी एंड एमसी कोषांग, जिला संचार योजना, वोटर हेल्पलाइन शिकायत, समाधान एवं इएसएमएस रिपोर्टिंग सेल के तहत सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं सभी संबंधित कर्मियों को साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा के क्रम में मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारी, कर्मियों को निर्वाचन से संबंधित आवश्यक सूचना तैयार कर तथा इवीएम का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम मतदाताओं को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जागरूक करेंगे. साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ग्रुपों पर अचार संहिता के उलंघन से संबंधित खबरों पर पैनी नजर रखेंगे. वोटर हेल्पलाइन शिकायत, समाधान व अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारी, कर्मियों को निर्वाचन से संबंधित वोटर हेल्पलाइन नं 1950 व टॉल फ्री नं 18003451634 पर प्राप्त शिकायतकर्ता सूचना प्राप्तकर्ता से संबंधित सभी विवरणी उचित प्रविष्टि पंजी में संधारण कर तथा प्राप्त कॉलों की दैनिक विवरणी विहित प्रपत्र में तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रतिदिन ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. जिला संचार योजना कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारी कर्मियों को निर्वाचन से संबंधित कॉमनिकेशन प्लान तैयार करेंगे तथा निर्वाचन विभाग द्वारा दिये गये लिंक पर सूचनाओं की प्रविष्टि ससमय करना सुनिश्चित करेंगे. इएसएमएस रिपोर्टिंग सेल के नोडल पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारी कर्मियों को निर्वाचन से संबंधित निर्वाचन अवधि के दौरान इंटरसेप्ट किये जाने वाले कैश, लिक्यार, कॉन्ट्रयबैंड, ड्रग आदि से संबंधित रिपोर्टिंग करेंगे, ताकि स्वच्छ, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है