Jehanabad : ट्रेन से गिरकर वृद्ध महिला की मौत, नहीं हुई शिनाख्त

पटना-गया रेलखंड के कड़ौना हॉल्ट के समीप ट्रेन से गिरने के कारण एक अज्ञात वृद्ध महिला की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया जहां महिला का शव पहचान के लिए रखा गया है.

By MINTU KUMAR | October 13, 2025 10:50 PM

जहानाबाद. पटना-गया रेलखंड के कड़ौना हॉल्ट के समीप ट्रेन से गिरने के कारण एक अज्ञात वृद्ध महिला की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया जहां महिला का शव पहचान के लिए रखा गया है. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सोमवार को महिला ट्रेन से जा रही थी, जो चलती ट्रेन से ट्रैक पर गिर गयी, जिसके कारण मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका कीपहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस शव की पहचान के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है