Jehanabad : एनएच-33 पर गैस वाहन की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत, हंगामा

शनिवार की शाम जहानाबाद–एकंगरसराय राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर निजामुद्दीनपुर के समीप एक गैस वाहन की चपेट में आने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान नूरजहां (60 वर्ष) के रूप में हुई है

By MINTU KUMAR | November 1, 2025 10:51 PM

जहानाबाद. शनिवार की शाम जहानाबाद–एकंगरसराय राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर निजामुद्दीनपुर के समीप एक गैस वाहन की चपेट में आने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान नूरजहां (60 वर्ष) के रूप में हुई है, जो परसबिगहा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की निवासी थीं. जानकारी के अनुसार नूरजहां अपने बेटे वसीम अंसारी के साथ बाइक पर सवार होकर एकंगरसराय जा रही थीं. वहां उनकी पोती रहती है, जिससे मिलने वे निकली थीं. इसी दौरान निजामुद्दीनपुर मोहल्ले के पास पीछे से आ रहे गैस वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनका बेटा बाल-बाल बच गया. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 33 को जाम कर दिया और दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी व मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, हादसे के बाद गैस वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है