Jehanabad : शिक्षा के साथ संस्कार देती है स्काउटिंग-गाइडिंग : हरिशंकर

भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में जंबूरी में शामिल स्काउट-गाइडों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.

By MINTU KUMAR | December 14, 2025 10:51 PM

जहानाबाद नगर. भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में जंबूरी में शामिल स्काउट-गाइडों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर स्काउट-गाइडों को संबोधित करते हुए जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने कहा कि स्काउटिंग-गाइडिंग शिक्षा के साथ संस्कार भी देती है. इसके प्रशिक्षण से छात्र-छात्राओं में नैतिक शिक्षा का समावेश होता है और वे विषम परिस्थितियों में भी व्यवस्थित रहने की कला सीखते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान वन विद्या, पायनियरिंग, प्राथमिक उपचार, कंपास तथा खोज के चिह्न जैसी कला और कौशल की जानकारी दी जाती है, जिससे स्काउट-गाइड प्रशासनिक, सामाजिक व शैक्षणिक कार्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करते हैं. मौके पर नवंबर माह में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित जंबूरी में शामिल स्काउट अंकित, कृष, रविरंजन, संजीव, गौतम तथा गाइड खुशी, नंदिनी और सलोनी को जिला संगठन आयुक्त ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में सहायक जिला संगठन आयुक्त शुभम कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है