Jehanabad : निर्वाचन प्रक्रिया सुगम बनाने के लिए इसीआइनेट वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म किया गया विकसित
बिहार विधानसभा चुनाव पारदर्शी एवं सुगम संचालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तकनीकी नवाचारों के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक सशक्त, सुलभ एवं आधुनिक बनाने की दिशा में एक और महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है.
अरवल.
बिहार विधानसभा चुनाव पारदर्शी एवं सुगम संचालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तकनीकी नवाचारों के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक सशक्त, सुलभ एवं आधुनिक बनाने की दिशा में एक और महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इसी क्रम में आयोग द्वारा ईसीआईनेट नामक एक वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किया गया है. इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से 40 से अधिक विभिन्न एप्लिकेशन एवं वेबसाइट्स को एक ही पोर्टल में समाहित किया गया है जिससे निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी हितधारकों मतदाताओं, चुनाव अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों को एकीकृत डिजिटल समाधान प्राप्त होगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से अब निर्वाचन संबंधी अधिकांश कार्य एक ही मंच पर आसानी से संपादित किए जा सकेंगे. इसमें मतदाता सूची प्रबंधन, नामांकन प्रक्रिया, मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण, पोलिंग स्टेशन प्रबंधन, निगरानी, रिपोर्टिंग, शिकायत निवारण, राजनीतिक दलों के पंजीकरण एवं अन्य कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए विभिन्न मॉड्यूल सम्मिलित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि ईसीआईनेट का उद्देश्य न केवल निर्वाचन प्रक्रिया को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है. बल्कि ””””””””सबके लिए सरल, पारदर्शी और एकीकृत निर्वाचन व्यवस्था”””””””” की दिशा में यह एक बड़ा कदम है. इससे विभिन्न विभागों एवं अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा तथा चुनावी कार्यों की पारदर्शिता एवं दक्षता में वृद्धि होगी. ईसीआईनेट पोर्टल की मुख्य विशेषताएं निर्वाचन संबंधी 40 एप्स एवं वेबसाइट्स का एकीकरण. मतदाता सूची, प्रशिक्षण, रिपोर्टिंग एवं शिकायत निवारण जैसी सुविधाएं एक ही स्थान पर. मतदाताओं, चुनाव अधिकारियों और राजनीतिक दलों के लिए एकीकृत लॉगिन सुविधा. उपयोगकर्ता अनुकूल इंटरफेस और वास्तविक समय डाटा मॉनिटरिंग. पारदर्शी एवं कागज रहित निर्वाचन प्रक्रिया को प्रोत्साहन. जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि डिजिटल सशक्तिकरण के इस युग में ईसीआईनेट जैसी पहले निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक विश्वसनीय एवं सुलभ बनाएंगी. निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इस पोर्टल के उपयोग एवं प्रशिक्षण से संबंधित सभी पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर अपने कार्यों को इसी के माध्यम से निष्पादित करें. अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं एवं आम नागरिकों से अपील की कि वे निर्वाचन आयोग की इस डिजिटल पहल का लाभ उठाएं और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
