Jehanabad : बीडीओ के निरीक्षण में स्कूल के बाहर घूमते मिले बच्चे

प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय अनुआ में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था में भारी लापरवाही सामने आई

By MINTU KUMAR | December 2, 2025 10:11 PM

करपी.

प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय अनुआ में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था में भारी लापरवाही सामने आई. बीडीओ ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से विद्यालय में अनियमितताओं की शिकायतें की जा रही थीं. निरीक्षण के वक्त बीडीओ ने कई बच्चों को विद्यालय परिसर से बाहर सड़क पर घूमते पाया. उनसे कारण पूछे जाने पर बच्चों ने बताया कि शिक्षक समय से कक्षाओं का संचालन नहीं करते. कई छात्राओं ने यह भी कहा कि उनसे निचली कक्षाओं के बच्चों को पढ़वाया जाता है. बच्चों ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाते हुए बताया कि भोजन अक्सर निम्न स्तर का मिलता है. बीडीओ ने विद्यालय में पहुंचते ही स्वयं मिड-डे मील का स्वाद चखा. सोयाबीन-आलू की पानीदार सब्जी और चावल देखकर उन्होंने असंतोष जताया और तत्काल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को फोन कर भोजन की गुणवत्ता सुधारने का निर्देश दिया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दोषी पाये जाने पर संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

वहीं, उन्होंने विद्यार्थियों को भरोसा दिलाया कि विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जायेंगे. औचक निरीक्षण की भनक लगते ही प्रखंड क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी हड़कंप मच गया. बीडीओ ने कहा कि अब प्रतिदिन एक विद्यालय का निरीक्षण किया जायेगा ताकि शिक्षा व्यवस्था को सख्ती से पटरी पर लाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है