Jehanabad : चेकिंग के दौरान पुलिस ने सात लाख किया जब्त

विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चल रहे सघन चेकिंग के दौरान बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के घोसी मोड़ से पुलिस ने एक वाहन से सात लाख रुपये जब्त की

By MINTU KUMAR | October 15, 2025 10:56 PM

जहानाबाद. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चल रहे सघन चेकिंग के दौरान बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के घोसी मोड़ से पुलिस ने एक वाहन से सात लाख रुपये जब्त की. थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि विधानसभा चुनाव को लेकर गठित स्टेटिक सर्विलांस टीम ने चेकिंग के दौरान घोसी मोड़ के समीप से सात लाख जब्त किया है. जब्त लाखों रुपये कहां जा रहे थे और कौन ले जा रहे थे और उनका उद्देश्य क्या था, इसकी जांच की जा रही है. सूत्र बताते हैं कि जब्त लाखों रुपए बंधन बैंक का था, जिसे घोसी स्थित बंधन बैंक ले जाया जा रहा था. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बताते चलें कि विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई है. ऐसे में 50 हजार से ऊपर रुपये लेकर चलने वाले लोगों को गैरकानूनी मानते हुए पुलिस जब्त कर लेती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है