Jehanabad : पाइपलाइन लीक होने से पटना गया मुख्य सड़क पर बह रहा पानी

पटना–गया मुख्य सड़क पर पानी सप्लाई पाइप लाइन लीक होने से बीते दो महीनों से लगातार सड़क पर पानी बह रहा है. सड़कों पर फैले पानी के कारण फिसलन बढ़ गई है और दुर्घटना की आशंका हर समय बनी रहती है.

By MINTU KUMAR | November 25, 2025 10:46 PM

हुलासगंज

. पटना–गया मुख्य सड़क पर पानी सप्लाई पाइप लाइन लीक होने से बीते दो महीनों से लगातार सड़क पर पानी बह रहा है. सड़कों पर फैले पानी के कारण फिसलन बढ़ गई है और दुर्घटना की आशंका हर समय बनी रहती है. सुबह-शाम के व्यस्त समय में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. बाजार क्षेत्र में पानी भर जाने से खरीदारी करने आने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जैसे ही वाहन पानी से भरे हिस्से से गुजरते हैं, उछलते पानी के छींटे राहगीरों और दुकानदारों तक जा पहुंचते हैं, जिससे लोगों में आक्रोश है. बाजार निवासी जितेंद्र कुमार, बसंत साव, अजय कुमार और नरेश साव ने बताया कि पीएचइडी विभाग द्वारा बाजार में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाई गयी थी, लेकिन पाइप में लीकेज होने से पानी लगातार बह रहा है. कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फिसलन के चलते कई बाइक सवार घायल भी हो चुके हैं. लोगों ने जिला पदाधिकारी और पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता से मांग की है कि पाइपलाइन की जल्द मरम्मत करायी जाये, ताकि संभावित गंभीर हादसे को टाला जा सके. बाजारवासियों का स्पष्ट कहना है कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा होना तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है