Jehanabad : लखावार पंचायत में सड़क पर जमा है नाली का पानी
घोसी प्रखंड अंतर्गत लखावार पंचायत के वार्ड संख्या–8, हुजड़ापर में आने-जाने वाले मुख्य रास्ते पर नाले का पानी पिछले कई महीनों से जमा हुआ है. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. जलनिकासी और सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार जिला के वरीय पदाधिकारियों तक शिकायत पहुंचा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
जहानाबाद
. घोसी प्रखंड अंतर्गत लखावार पंचायत के वार्ड संख्या–8, हुजड़ापर में आने-जाने वाले मुख्य रास्ते पर नाले का पानी पिछले कई महीनों से जमा हुआ है. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. जलनिकासी और सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार जिला के वरीय पदाधिकारियों तक शिकायत पहुंचा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के मुखिया विजय साह से भी इस समस्या के समाधान की गुहार अनेक बार लगायी गयी है, परंतु स्थिति अब भी जस की तस बनी हुई है. उनका कहना है कि गांव में अब तक कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ, जिससे ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. राह की यह बदहाली स्कूल जाने वाले बच्चों व बीमार मरीजों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है. वर्तमान में शादी-विवाह का मौसम होने के कारण भी जलजमाव को लेकर ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गयी है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद भी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पंचायत के मुखिया द्वारा फंड की कमी का हवाला देकर कार्य न कर पाने की बात कहे जाने पर लोग नाराजगी जता रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर रास्ते की मरम्मत तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
