Jehanabad : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चला डोर-टू-डोर अभियान

िधानसभा आम निर्वाचन के सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश के आलोक में स्वच्छ, शांतिपूर्ण, सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अरवल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सेविका, सहायिका, आशा कार्यकता एवं अन्य लोगों द्वारा रोहाई पंचायत के बूथ नं 26.

By MINTU KUMAR | October 19, 2025 10:43 PM

अरवल. विधानसभा आम निर्वाचन के सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश के आलोक में स्वच्छ, शांतिपूर्ण, सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अरवल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सेविका, सहायिका, आशा कार्यकता एवं अन्य लोगों द्वारा रोहाई पंचायत के बूथ नं 26. पुराण पंचायत के बूथ नं 128, बलिदाद पंचायत के बूथ नं 164 तथा कुर्था विधान सभा क्षेत्र के वंशी बूथ नं 194 एवं बूथ नं 120 चौहर एवं अन्य बूथों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक घरों में डोर-टू-डोर अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया. अभियान के दौरान प्रत्येक घरों के महिला वोटरों से भी संपर्क स्थापित किया गया एवं उनकों समाज में अपनी हिस्सेदारी और जिम्मेवारी को समझाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. उनके द्वारा मतदाता जागरूकता स्लोगन ”पहले मतदान फिर जलपान, ”अरवल ने यह ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, अपनी ताकत को पहचान, चलों करें. हमसब मतदान “, युवा हो तुम राज्य की शान, जागो उठो करो मतदान” के उद्घोष के साथ उपस्थित लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. उनके द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ ही यह भी अपील की गयी कि वैसे व्यक्ति जो बाहर रहकर कार्य कर रहें हैं, उन्हें भी 11 नवंबर को घर आकर अपनी भूमिका को समझते हुए मतदान केंद्र पहुंचकर भारी संख्या में मतदान करें. अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन में आये एवं बिना किसी डर व भय के करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है