Jehanabad News : ड्यूटी पर मुस्तैदी से उपस्थित रहें चिकित्सक व कर्मी : सीएस

नये सिविल सर्जन डॉ हरिश्चंद्र चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | January 15, 2026 10:30 PM

जहानाबाद. नये सिविल सर्जन डॉ हरिश्चंद्र चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, मेटरनिटी वार्ड, लेबर रूम, ब्लड बैंक, दवा डिस्ट्रीब्यूशन केंद्र, रजिस्ट्रेशन केंद्र सहित अन्य विभागों में जाकर वहां की वस्तु स्थिति से अवगत हुए. सिविल सर्जन ने अस्पताल में मौजूद सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि वह मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर कायम रहे. उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है कि इमरजेंसी में दो डॉक्टरों की ड्यूटी के बावजूद एक डॉक्टर ड्यूटी पर उपस्थित रहते हैं, जबकि दूसरे डॉक्टर के साथ अंडरस्टैंडिंग कर बारी-बारी से ड्यूटी करते हैं. ओपीडी से भी चिकित्सक के गायब हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण में कई चिकित्सक या कर्मी अनुपस्थित थे. इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि सभी को चेतावनी दी गयी है कि कोई चिकित्सक या कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित रहेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सदर अस्पताल में भारी गंदगी और अव्यवस्था देखकर संबंधित एजेंसी को फटकार लगाई. छोटे से अस्पताल में जगह-जगह दवा के कार्टन, सीमेंट के बोरे और अन्य सामान के इधर-उधर बिखरे रहने पर भी नाराजगी जतायी. उन्होंने इन सारे सामान को एक दूसरे रूम में रखने का निर्देश दिया. लेबर रूम और मैटरनिटी वार्ड में काफी गंदगी देखी गई. इस पर भी उन्होंने फटकार लगाई. उन्होंने सभी विभाग के प्रभारी से नियमानुसार ड्यूटी करने और रोगियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रखने को कहा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा रोगियों को दी जाये, इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सिविल सर्जन के साथ सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार और डॉ मीना कुमारी सहित अन्य चिकित्सक और पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है