Jehanabad : आधुनिक कृषि यंत्र का उपयोग कर करें खेती : विधायक
िला कृषि कार्यालय द्वारा संयुक्त कृषि भवन परिसर में आयोजित जिलास्तरीय दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह किसान मेला का विधिवत समापन किया गया.
जहानाबाद सदर
. जिला कृषि कार्यालय द्वारा संयुक्त कृषि भवन परिसर में आयोजित जिलास्तरीय दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह किसान मेला का विधिवत समापन किया गया. समापन कार्यक्रम में विधायक घोसी ऋतुराज कुमार, डीएम अलंकृता पाण्डेय, उपाध्यक्ष, जिला कार्य कार्य समिति दिलीप कुशवाहा, एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार सिंह उपस्थित थे. विधायक द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि हमारे जिला का मुख्य रोजगार कृषि है. हमारे देश भारत की अधिकांश आबादी कृषि में लगी हुई है. कृषक अपनी कठिन परिश्रम से जो अनाज खेतों में उपजाते हैं, वही हमारे जीवन जीने का आधार है. उन्होंने आधुनिक कृषि यंत्र का उपयोग कर खेती करने का आह्वान किया. मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार खेतों में संतुलित उर्वरक का उपयोग करने की सलाह दी. उपाध्यक्ष, जिला कार्य कार्य समिति के द्वारा बिहार राज्य को प्राप्त चतुर्थ कृषि रोड मैप की चर्चा की और कहा कि सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रख कर ही योजनाएं चलाती हैं, इसलिए अधिक से अधिक किसानों को इन योजनाओ का लाभ उठाना चाहिए. जिला कृषि पदाधिकारी संभावना के द्वारा कृषि यांत्रिकरण योजना का मुख्य उद्देश्य बताते हुए विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 1027 किसानों के द्वारा आवेदन किया गया, जिसमें लॉटरी के माध्यम से 349 किसानों को कृषि यंत्र क्रय करने की स्वीकृति दी गई. दो दिवसीय मेले कुल 41 किसानों के द्वारा कृषि यंत्र क्रय किया गया, जिसकी कुल राशि लगभग 59 लाख 25 हजार रुपये है, जिसमें अनुदान की राशि 26 लाख 21 हजार 600 रुपये है. एडीएम विभागीय जांच के द्वारा मेला में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया. मौके पर उप निदेशक कृषि अभियंत्रण, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक, प्रक्षेत्र, जिला उद्यान पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने संभाग से संबंधित जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, एटीएम, बीटीएम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
