Jehanabad : डीएम-एसपी ने इवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण

डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से जिले के ईवीएम वेयरहाउस का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य वेयरहाउस में रखी इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीनों (इवीएम) और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा, संरक्षा और रख-रखाव व्यवस्था का समग्र मूल्यांकन करना था.

By MINTU KUMAR | November 18, 2025 10:39 PM

अरवल

. डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से जिले के ईवीएम वेयरहाउस का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य वेयरहाउस में रखी इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीनों (इवीएम) और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा, संरक्षा और रख-रखाव व्यवस्था का समग्र मूल्यांकन करना था. निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस में सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों के संचालन, रिकॉर्डिंग और कवरेज एंगल की जांच की गयी. प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर बनाए गए एक्सेस कंट्रोल सिस्टम और ड्यूटी रजिस्टर का सत्यापन किया गया. सुरक्षा बलों की तैनाती और गार्ड की उपस्थिति की निरंतरता पर भी ध्यान दिया गया. इवीएम और वीवीपैट मशीनों के रख-रखाव के लिए निर्धारित कक्षों में तापमान, साफ-सफाई, स्टैकिंग, सीलिंग और लेबलिंग की स्थिति का निरीक्षण किया गया. साथ ही मशीनों के स्टॉक एंट्री, मूवमेंट और संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया गया. आपदा एवं एहतियाती उपायों के तहत वेयरहाउस में अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन अलार्म और सुरक्षा बैरियर की स्थिति की समीक्षा की गयी. जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वेयरहाउस में किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने और किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परिसर में प्रवेश न देने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय तकनीकी अधिकारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है