मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित कार्यों की डीएम ने की समीक्षा
डीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
अरवल. डीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. डीएम द्वारा बताया गया कि सोनभद्र वंशी सुर्यपुर प्रखण्ड अंतर्गत माली पंचायत के बखोरी बिगहा में अवस्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 उच्च विद्यालय अरवल का उदघाटन किया जायेगा एवं अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया. विद्यालय के शेष निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेशित दिये गये. कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग, अरवल को आगमन एवं प्रस्थान मा्गों की मरम्मत शीघ्र पूर्ण करने, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को पंचायत सरकार भवन को समय पर पूर्ण करने, मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत कार्य को ससमय प्रारम्भ करने के लिए निदेशित किया गया. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आगमन एवं प्रस्थान मार्ग का पूर्व निरीक्षाण करते हुए आवश्यक कार्य पूर्ण कराने के लिए निदेशित किया गया. सात सितंबर से 26 सितंबर तक सरकारी की महत्वाकांक्षी योजना महिला संवाद कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित निदेश जीविका प्रबंधक अरवल को दिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
