Jehanabad : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीएम ने की समीक्षा
आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी कुमार गौरव की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे हों.
अरवल. आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी कुमार गौरव की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे हों. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद अरवल और जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि गांधी मैदान एवं जिले के सभी विद्यालयों में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों में पौधारोपण किया जायेगा, जिसकी तैयारी की समीक्षा की गयी. कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग को मंच सजावट और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. महादलित टोले में आयोजित झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजन एवं मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने हेतु सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, अध्यक्ष जिला परिषद, अध्यक्ष नगर परिषद एवं अन्य सभी सम्मानित को आमंत्रण पत्र ससमय प्रेषित करने हेतु नजारत उपसमाहर्ता को निर्देशित किया गया. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रम गरिमापूर्ण, समय पर एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हों. बैठक में उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
