Jehanabad : वंशी में ट्रक की ठोकर से पलटी डीजे ट्रॉली

कोचहसा राइस मिल के पास ट्रक ने पीछे से डीजे ट्रॉली में जोरदार ठोकर मारी जिसमें डीजे ट्रॉली पलटी मार दी. डीजे ट्रॉली पर सवार कोचहसा चिरारीबिगहा निवासी शिवप्रकाश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By MINTU KUMAR | November 22, 2025 10:19 PM

वंशी

. कोचहसा राइस मिल के पास ट्रक ने पीछे से डीजे ट्रॉली में जोरदार ठोकर मारी जिसमें डीजे ट्रॉली पलटी मार दी. डीजे ट्रॉली पर सवार कोचहसा चिरारीबिगहा निवासी शिवप्रकाश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ट्रक की जोरदार ठोकर से आसपास के लोग दौड़ पड़े. घटना के संबंध में बताया गया कि कुर्मीबिगहा से शादी समारोह में डीजे रतनी जा रहा था. इसी बीच कोचहसा राइस मिल के समीप डीजे शादी समारोह में जाने के दौरान तेज रफ्तार में ट्रक ने पीछे से डीजे ट्रॉली में जोरदार ठोकर मार दी, जिसमें डीजे पलटी मारी. घायल को जख्मी हालत में परिजन इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया. जख्मी के चाचा भानुप्रताप सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि सीटी स्कैन करने के बाद मरीज की अंदरूनी चोट का पता चलेगा. वहीं ट्रक धक्का मार कर इमामगंज की ओर तेज रफ्तार में भाग निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है