Jehanabad : नशामुक्त समाज निर्माण में अपना योगदान दें जिलेवासी
ीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार, पटना द्वारा आयोजित लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जहानाबाद नगर.
डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार, पटना द्वारा आयोजित लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विभाग द्वारा आयोजित गतिविधियों और योजनाओं का अवलोकन किया गया. लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मंत्री, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने मद्य निषेध प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्य सचिव, बिहार सरकार, प्रत्यय अमृत ने जनसमूह को संबोधित करते हुए बिहार राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया. डीएम के नेतृत्व में जिलास्तर के सभी विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. डीएम ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे नशामुक्त समाज निर्माण में अपना योगदान दें. इसके अतिरिक्त डीएम के निर्देश पर अस्पताल मोड़ से प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. छात्रों और पदाधिकारियों ने फेरी में शामिल होकर समाहरणालय परिसर तक नशामुक्ति अभियान के विभिन्न नारों के साथ संदेश फैलाया. फेरी के अंत में उपस्थित छात्रों, पदाधिकारियों और कर्मियों ने हाथों में हाथ डालकर नशामुक्ति मानव शृंखला का निर्माण किया और संकल्प लिया कि वे अपने समाज, जिले और राज्य को नशा मुक्त बनाने में पूरी भागीदारी निभायेंगे. एडीएम राजस्व अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि नशा समाज के लिए अभिशाप है और इसे जड़ से समाप्त करने के लिए प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक को आगे आना होगा. कार्यक्रम के दौरान छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए नशामुक्ति अभियान से जुड़े वाद-विवाद और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पलक कुमारी को प्रथम, स्नेहा कुमारी को द्वितीय और अर्चना कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. निबंध प्रतियोगिता में कहकशा एकबाल को प्रथम, संजना कुमारी को द्वितीय और दिव्या कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये. सभी प्रतिभागियों को ज्ञानवर्धक पुस्तक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एडीएम अनिल कुमार सिन्हा, एडीएम एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार, एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला गोपनीय शाखा की पूनम कुमारी, डीआरडीए निदेशक रोहित कुमार मिश्रा, डीइओ सरस्वती कुमारी, वरीय उप समाहर्ता होमा ईरफान, वरीय उप समाहर्ता नेहा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी विजेता रंजन, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चांदनी कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना, जिला योजना एवं कल्याण पदाधिकारी, निरीक्षक मध निषेध विभाग मुकेश कुमार, अवर निरीक्षक रंजीता सिंह, सहायक अवर निरीक्षक दिवाकर कुमार गौतम, अमृत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
