Jehanabad Election News : जहानाबाद में मतदाता पर्ची का घर-घर वितरण शुरू
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र पदाधिकारी वोटरों के घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण का कार्य कर रहे हैं.
Jehanabad Election News : जहानाबाद नगर. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र पदाधिकारी वोटरों के घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण का कार्य कर रहे हैं. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 1009 मतदान केंद्रों पर 11 नवंबर को आठ लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं की सहूलियत के उद्देश्य से चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता पर्ची का वितरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. सभी बूथो के बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता पर्ची उपलब्ध करा रहे हैं. बताया गया कि मतदाता पर्ची एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसकी मदद से मतदाताओं को मताधिकार करने में सहूलियत होगी. सभी बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदाताओं के घर मतदाता पर्ची हर हाल में उपलब्ध हो जाना चाहिए. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई की जायेगी. बताया गया कि मतदाता पर्ची में मतदाता के बूथ का नाम, बूथ संख्या, मतदान की तिथि, मतदाता का क्रमांक संख्या सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है. मतदाता अपने-अपने बूथो तक पहुंच कर अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग कर सकेंगे. सोमवार को बीएलओ मतदाता पर्ची वितरण करते देखे गये. उनका कहना था कि अधिकांश मतदाताओं को मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दी गयी है. मतदाता पर्ची उपलब्ध कराने के साथ ही मतदाताओं से 11 नवंबर को वोट डालने की अपील भी की जा रही है. घोसी में मतदाताओं को किया गया जागरूक : घोसी. घोसी विधानसभा के मध्य विद्यालय कोर्रा बूथ पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. आइसीडीएस के महिला पर्यवेक्षिका स्नेह लता ने बताया कि घोसी विस क्षेत्र के न्यूनतम प्रतिशत मतदान केंद्र वाले मध्य विद्यालय कोर्रा बूथ पर जागरूकता अभियान चलाया गया. मतदाता जागरूकता अभियान कोर्रा गांव में रैली निकालकर एवं मध्य विद्यालय कोर्रा मतदान केंद्र पर रंगोली कार्यक्रम, मेहंदी एवं कैंडल जलाकर स्थानीय मतदाताओं को आगामी 11 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर अपने-अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया. मतदाता जागरूकता अभियान में आइसीडीएस, शिक्षा विभाग, स्वच्छता, जीविका आदि विभाग के लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
