Jehanabad News : भाकपा-माले की बैठक में आगामी योजनाओं पर चर्चा

भाकपा-माले जिला कार्यालय में जिला सचिव जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में प्रखंड सचिवों की एक बैठक की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता शिवसागर शर्मा ने कहा कि 22 से 29 अप्रैल तक पार्टी शाखाओं की मीटिंग का आयोजन किया जायेगा

By SHAH ABID HUSSAIN | April 21, 2025 10:51 PM

अरवल. भाकपा-माले जिला कार्यालय में जिला सचिव जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में प्रखंड सचिवों की एक बैठक की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता शिवसागर शर्मा ने कहा कि 22 से 29 अप्रैल तक पार्टी शाखाओं की मीटिंग का आयोजन किया जायेगा, जिसमें नवीकरण का काम और बूथ स्तर पर बीएलए की बहाली की जायेगी. इसके साथ ही फासीवादी भाजपा के जनविरोधी कामों का पर्दाफाश किया जायेगा. 23 अप्रैल को 1875 के स्वाधीनता आंदोलन की महान उपलब्धियों को याद करते हुए भाजपा और आरएसएस की करतूतों का खुलासा किया जायेगा. साथ ही, साझी शहादत और साझी विरासत की सुरक्षा के लिए संकल्प अभियान भी चलाया जायेगा. शिवसागर शर्मा ने बिहार की कथित डबल इंजन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार असल में डबल बुल्डोजर सरकार साबित हो रही है और जनता इससे उकताई हुई है. माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि बिहार में लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा की लड़ाई होगी. बैठक में कलेर प्रखंड सचिव उमेश पासवान, करपी प्रखंड सचिव मिथलेश यादव, कुर्था के पूर्व प्रखंड सचिव सह जिला परिषद सदस्य महेश यादव और राज्य कमेटी सदस्य सह पूर्व जिला परिषद सदस्य रविंद्र यादव ने भी भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है