Jehanabad : पीएम की एमयू में होने वाली जनसभा की तैयारी पर हुई चर्चा
भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में खासतौर पर आगामी 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मगध विश्वविद्यालय बोधगया के जनसभा में जाने की तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक के मुख्य जिला प्रभारी सुबोध पासवान उपस्थित रहे.
अरवल. भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में खासतौर पर आगामी 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मगध विश्वविद्यालय बोधगया के जनसभा में जाने की तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक के मुख्य जिला प्रभारी सुबोध पासवान उपस्थित रहे. बैठक का संचालन जिला महामंत्री संजीव कुमार ने किया. जिला प्रभारी सुबोध पासवान ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को कार्यक्रम की रूप रेखा की बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बोधगया के मगध विश्वविद्यालय के मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. वहां अरवल से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को चलना है. वहां जाने में कार्यकर्ताओं को सुविधा हो इसकी व्यवस्था पर चर्चा हुई. सभा की सफलता के लिए मंडल स्तर पर कार्यकर्ता लगाए गए हैं. वहीं आमंत्रण पत्र वितरण किया गया. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता पूरी ताकत से तैयारियों में जुटे हुए हैं. सभा में जाने के लिए आमंत्रित करने के लिए कार्यकर्ता गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करने की योजना बनायी गयी. वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि अरवल के लोगों ने संकल्प लिया है कि पीएम मोदी की सभा ऐतिहासिक होगी. इसके लिए सभी बूथों से कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जानी है. लोग पीएम को सुनने के लिए उत्सुक हैं. अपने 11 साल के कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी 55वीं बार बिहार आ रहे हैं. पिछले एक वर्ष में यह उनका सातवां दौरा है. बैठक में पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रो रामकिशोर सिंह, प्रदेश परिषद सदस्य संजय कुमार, प्रदेश पैनलिस्ट सच्चिदानंद पीयूष, भास्कर कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
