Jehanabad News : दिव्यांग युवाओं को मिलेगा रोजगार 11 को सेमिनार के जरिये होगा चयन
दिव्यांग युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से नियोजनालय द्वारा 11 दिसंबर को बुनियाद केंद्र में सेमिनार एवं रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा.
जहानाबाद नगर. दिव्यांग युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से नियोजनालय द्वारा 11 दिसंबर को बुनियाद केंद्र में सेमिनार एवं रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निःशक्त अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और यूथ फॉर जॉब्स फाउंडेशन, पटना के माध्यम से इस सेमिनार में उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के बाद नौकरी पर रखा जायेगा. नौकरी की सैलरी लगभग 20,278 रुपये प्रति माह निर्धारित की गयी है. इस रोजगार शिविर में सीआरओ (फील्ड जॉब) के पदों के लिए नियुक्ति होगी, और इसके लिए उम्मीदवारों को 10वीं या इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है. आयु सीमा 30 वर्ष तक तय की गयी है. कार्यस्थल मुख्य रूप से जहानाबाद और पटना होगा. दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 30 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य होगा. ध्यान रहे कि इस रोजगार शिविर की पूरी प्रक्रिया निःशुल्क होगी और कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
