Jehanabad : एनएच 22 पर टाटा पंच ने दिव्यांग शिक्षक की स्कूटी में मारी ठोकर, मौत

पटना-गया-डोभी एनएच 22 पर इरकी न्यू बाइपास के समीप टाटा पंच गाड़ी की ठोकर से एक दिव्यांग शिक्षक की मौत हो गयी. दिव्यांग शिक्षक अपनी तीन पहिया स्कूटी गाड़ी से स्कूल जा रहे थे

By MINTU KUMAR | December 3, 2025 10:19 PM

जहानाबाद नगर.

पटना-गया-डोभी एनएच 22 पर इरकी न्यू बाइपास के समीप टाटा पंच गाड़ी की ठोकर से एक दिव्यांग शिक्षक की मौत हो गयी. दिव्यांग शिक्षक अपनी तीन पहिया स्कूटी गाड़ी से स्कूल जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहा टाटा पंच गाड़ी ने पीछे से उनकी स्कूटी में ठोकर मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.

मृतक की पहचान सुबोध कुमार यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मिडिल स्कूल, इमलिया मोड़ (कुर्था) में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. वे प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी अपने आवास शहरी क्षेत्र के काली नगर मुहल्ले से स्कूटी पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे, रास्ते में इरकी न्यू बाईपास के समीप दर्दनाक हादसा हो गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा गाड़ी को जब्त कर लिया गया है तथा उसके चालक को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि शिक्षक सुबोध कुमार पहले से दिव्यांग थे और दिव्यांग स्कूटी के माध्यम से ही रोजाना स्कूल आते–जाते थे. मृतक शिक्षक मूल रूप से परसबिगहा थाना क्षेत्र के सहवाजपुर, गोनवां के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने चार पहिया वाहन को जब्त किया है, उसके चालक से पूछताछ की जा रही है. मृतक के भाई जितेंद्र यादव ने बताया कि 2022 में उनका शिक्षक के रूप में नियोजन हुआ था. जिसके बाद में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर विशिष्ट शिक्षक बने थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है