Jehanabad : दिव्यांग नाबालिग से दुष्कर्म, एक आरोपित धराया

विशुनगंज थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का एक गंभीर मामला सामने आया है.

By MINTU KUMAR | December 16, 2025 11:07 PM

मखदुमपुर. विशुनगंज थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का एक गंभीर मामला सामने आया है. आरोप है कि एक दिव्यांग नाबालिग शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, इसी दौरान गांव के ही दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया़. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की गयी़ मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए विशुनगंज थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जो स्वयं नाबालिग है. वहीं दूसरा आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा है़ पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व भी मखदुमपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ टेंपो चालक द्वारा दुष्कर्म की घटना सामने आई थी, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लगातार नाबालिग बच्चियों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है. लोग पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है