Jehanabad : दीदियों ने 11 नवंबर को मतदान का किया आह्वान
विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर जिला अंतर्गत 16 अक्टूबर घोसी विधानसभा क्षेत्र की जीविका दीदियों के द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संध्या चौपाल तथा कैंडल मार्च का आयोजन काको प्रखंड में किया गया.
जहानाबाद नगर. विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर जिला अंतर्गत 16 अक्टूबर घोसी विधानसभा क्षेत्र की जीविका दीदियों के द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संध्या चौपाल तथा कैंडल मार्च का आयोजन काको प्रखंड में किया गया. काको प्रखंड में जीविका दीदियों द्वारा स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया. इस दौरान दीदियों ने जनसमुदाय को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया और सभी से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. जीविका दीदियों ने पहले मतदान फिर जलपान… का नारा लगाते हुए लोगों को 11 नवंबर को अपने मत का अधिकार का प्रयोग करने के लिए सभी को प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
