Jehanabad : धनतेरस आज, बाजार सज-धज कर तैयार सौ करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद

जिले में धनतेरस के अवसर पर आज करोड़ों रुपए का कारोबार होगा. इसके लिए पूरे जिले में सोने चांदी बर्तन वाहन सहित अन्य दुकानें सज धज कर तैयार हैं.

By MINTU KUMAR | October 17, 2025 11:24 PM

जहानाबाद

. जिले में धनतेरस के अवसर पर आज करोड़ों रुपए का कारोबार होगा. इसके लिए पूरे जिले में सोने चांदी बर्तन वाहन सहित अन्य दुकानें सज धज कर तैयार हैं. दुकानदार अपनी क्षमता के अनुसार धनतेरस के दिन बिकने वाले आइटम को मंगाकर बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं. इन दुकानों पर पिछले दो तीन दिनों से ग्राहकों का आना भी जारी है. ग्राहक भी मन बना चुके हैं कि धनतेरस के दिन उन्हें किस चीज की खरीदारी करनी है. उसी अनुसार ग्राहक दुकानों पर जाकर वैसे समान को देख परख रहे हैं. कई दुकानों पर जाकर उनका भाव मोल भी कर रहे हैं.

समान और भाव पसंद आने पर वैसे सामानों की बुकिंग भी धड़ल्ले से की जा रही है. ग्राहक अपने मनपसंद समान और आइटम को पसंद करने के बाद पेशगी देकर उसे बुक कर रहे हैं. पैसे देकर सामान बुक करने के बाद वह आइटम अब दुकानदार किसी दूसरे ग्राहक को नहीं बेच सकेगा. ग्राहक बुक किये गये सामान की डिलीवरी धनतेरस के दिन लेंगे. कुछ दिन पहले बुकिंग करने से उन्हें धनतेरस की भीड़ से भी मुक्ति मिल जाएगी और उनका मनपसंद सामान भी सही दाम पर पहले से बुक रहेगा. विभिन्न सामान और आइटम की बुकिंग ज्यादातर महंगे सामान की हो रही है। इसमें सोने चांदी से लेकर वाहन और इलेक्ट्रिक सामान शामिल है. नये वाहन लेने वाले ग्राहक पहले विश्वकर्मा पूजा और उसके बाद खासकर के दिन ही वाहन की डिलीवरी लेते हैं. इस अवसर पर लोग ज्यादातर कर और बाइक खरीदने हैं. हालांकि कुछ बड़े व्यावसायिक वाहनों की भी खरीदारी धनतेरस और दीपावली के अवसर पर होती है. हालांकि ज्यादातर बड़े व्यावसायिक वाहनों की खरीदारी विश्वकर्मा पूजा के समय ही की जाती है. शहर के कनौदी में अधिकांश वाहनों का शोरूम है जहां पिछले कई दिनों से ग्राहकों का आना-जाना लगा हुआ है. इसके अलावा सोने चांदी के गहनों और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की बुकिंग भी पिछले कई दिनों से जारी है. सोने चांदी की ज्यादातर दुकानें जहानाबाद मुख्य बाजार में है हालांकि पिछले एक डेढ़ वर्ष में जहानाबाद स्टेशन एरिया के काको मोड़ के समीप कुछ नमी की रानी कंपनियों के ज्वेलर्स की दुकान खुली है. वहां भी ग्राहकों द्वारा सामानों की देख परख और उसका डिजाइन पसंद कर धनतेरस के दिन की खरीदारी के लिए बुकिंग की जा रही है. इधर, इलेक्ट्रिक आइटम की दुकानों में भी विभिन्न कंपनियों की टीवी, फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन, कंप्यूटर, वॉटर फिल्टर आदि को देखकर उनमें से अपने मनपसंद सामान की बुकिंग पिछले कई दिनों से की जा रही है. विभिन्न कंपनियां भी धनतेरस के अवसर पर अधिक से अधिक ग्राहकों को लुभाने और अपनी कंपनी के प्रोडक्ट बेचने के लिए तरह-तरह के ऑफर दे रही है. बाजार विभिन्न तरह के ऑफर से पटा हुआ है. इसके अलावा धनतेरस के अवसर पर मोबाइल की खरीदी बड़े बनाने पर होती है. मोबाइल की ज्यादातर दुकानें फिदा हुसैन रोड और मुख्य बाजार में है. इलेक्ट्रॉनिक की दुकान भी मुख्य बाजार, होरीलगंज और अरवल मोड़ के आसपास अधिक है. मोबाइल के खरीदार ज्यादातर युवा वर्ग के लोग हैं. वे अपने मनपसंद मोबाइल की पहचान कर इसकी बुकिंग कर रहे हैं. महिलाएं सोने चांदी की दुकानों पर विभिन्न प्रकार के गहनों को देख कर उसे पसंद कर रही हैं और इसकी बुकिंग कर रही हैं. अगर इन सारे आइटमों को जोड़ दिया जाए तो धनतेरस के अवसर पर 100 करोड़ से अधिक की खरीदारी की उम्मीद की जा रही है. इस वर्ष सोने और चांदी के मूल्य बहुत अधिक हैं। जिसके कारण सोने के गहनों की खरीदारी पिछले साल की अपेक्षा कम हो सकती है. हालांकि धनतेरस के अवसर पर सोने चांदी की खरीदारी शुभ मानी जाती है ऐसे में जो लोग सोना नहीं खरीद पायेंगे वह चांदी तो जरूर कर देंगे. दुकानदार बताते हैं की चांदी के आइटमों की बिक्री पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. कीमत अधिक होने के कारण सोने के गहनों की खरीदारी पर महंगाई का असर पड़ सकता है. हालांकि बहुत सारे लोग अपने बेटे बेटियों की शादी के लिए भी गहने धनतेरस के अवसर पर ही खरीदते हैं. ऐसे में इस खरीदारी पर बहुत ज्यादा असर पड़ने की संभावना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है