jehanabad News : उगते सूर्य को अर्घ के साथ आज संपन्न होगी छठपूजा

छठ महापर्व के तीसरे दिन गुरुवार की शाम जिले के विभिन्न छठ घाटों पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. इस मौके पर शहर के ठाकुरबाड़ी स्थित दरधा-जमुना संगम तट सहित जिले के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 3, 2025 10:10 PM

जहानाबाद. छठ महापर्व के तीसरे दिन गुरुवार की शाम जिले के विभिन्न छठ घाटों पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. इस मौके पर शहर के ठाकुरबाड़ी स्थित दरधा-जमुना संगम तट सहित जिले के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. शहरी क्षेत्र में दरधा जमुना संगम घाट के अलावा सोइया घाट, श्याम नगर घाट, निजामउद्दीनपुर घाट, वभना घाट, कनौदी ठाकुरबाड़ी स्थित तालाब सहित नदी के अन्य घाटों पर छठ पर्व मनाने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था शाम चार बजे से ही पहुंचने लगा था. इसके अलावा दक्षिणी सूर्य मंदिर स्थित तालाब, काको सूर्य मंदिर स्थित परिहास और धराऊत चंद्रपोखर सहित जिले के तमाम नदी तालाबों के तट पर छठ पर्व मनाने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आए हुए थे. औरंगाबाद जिले में जो महत्व देव में छठ पर्व मनाने का है, वही महत्व दक्षिणी सूर्य मंदिर स्थित तालाब में छठ महान छठ पर्व मनाने का माना जाता है. दक्षिणी में छठ पर्व मनाने के लिए जहानाबाद शहरी क्षेत्र सहित जिले के कई इलाके के श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. जिले के विभिन्न छठ घाटों पर व्रतियों ने भगवान भास्कर को दूध और जल से अर्घ अर्पण कर आयु, आरोग्यता, यश, धन, संपदा, वैभव, पुत्र, पौत्र और भरे पूरे परिवार की कामना की. आज चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्टि तिथि की शाम आद्रा नक्षत्र है. इस नक्षत्र में भगवान भास्कर को अर्घ देने से आयुष्मान योग, सर्वार्थसिद्धि और सर्वार्थ अमृत सिद्धि का योग बनता है. अर्घ देने के बाद व्रतियों ने नदी के तट पर ही पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है