Jehanabad : दो स्कूलों के प्रधानाचार्य से डीइओ ने मांगा स्पष्टीकरण

जिले के दो स्कूलों के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा गया है. डीइओ द्वारा संबंधित एचएम से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

By MINTU KUMAR | August 19, 2025 11:18 PM

जहानाबाद नगर. जिले के दो स्कूलों के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा गया है. डीइओ द्वारा संबंधित एचएम से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. मखदुमपुर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बालाबिगहा सुमेरा के एचएम से ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर विद्यालय द्वारा अपलोड किये गये फोटोग्राफ के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड के अनुरूप नहीं थे. छात्र-छात्राएं अनुशासन में भी नहीं थे. विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण का घोर अभाव मिला. साथ ही एचएम का शैक्षणिक कार्य में कोई रुचि नहीं दिखी, शिक्षकों पर भी उनका कोई नियंत्रण नहीं देखा गया. एचएम का विभागीय कार्यों के प्रति उदासीन रहने एवं दायित्वों का निर्वहन करने में विफल रहने की बात दिखी. ऐसे में उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है. साथ ही 50 प्रतिशत वेतनादि कटौती की गई है. इधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिंजोर के एचएम से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है. डीइओ द्वारा 13 अगस्त को विद्यालय का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान वर्ग कक्ष में बल्ब लगा नहीं मिला. जबकि विद्यालय में विद्युत आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध है. वहीं एमडीएम पंजी एक शिक्षक अपने घर पर रखे हुए थे. विद्यालय के बच्चों द्वारा बताया गया कि शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा वर्ग कक्ष में पठन-पाठन में लापरवाही बरती जाती है. विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण का भी घोर अभाव मिला. ऐसे में डीइओ द्वारा एचएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है