फल्गु नदी में डूबने से किशोर की हुई मौत
खिरौंटीडीह गांव में गुरुवार की सुबह फल्गु नदी में डूबने से एक किशोर को मौत हो गयी.
By AMLESH PRASAD |
September 4, 2025 6:47 PM
...
घोसी. खिरौंटीडीह गांव में गुरुवार की सुबह फल्गु नदी में डूबने से एक किशोर को मौत हो गयी. मृतक किशोर खिरौंटीडीह निवासी दिलीप कुमार का 13 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह करमा पर्व को लेकर महिलाओं ने फल्गु नदी में मूर्ति को प्रवाह करने गयी थी. साथ में रौशन भी चला गया था और फल्गु नदी में स्नान करने के दौरान अत्यधिक पानी में चले जाने के कारण फल्गु नदी के पानी में डूबने से मौत हो गयी. रौशन को पानी में डूबते देख लोगों ने शोर मचाया. शोर मचाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये और पानी में डूबे किशोर को पानी से बाहर निकाला गया. परिजनों ने आनन-फानन में किशोर को रेफरल अस्पताल घोसी लाया तो गंभीर हालत को देखते हुए जहानाबाद सदर अस्पताल ले गया जहां चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पाकर घोसी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है. मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है