Jehanabad : अमथुआ कन्या उच्च विद्यालय में दीदी की रसोई का डीडीसी ने किया शुभारंभ
डीएम अलंकृता पाण्डेय के निर्देश पर जिले के अमथुआ स्थित पिछड़ा-अतिपिछड़ा कन्या उच्च विद्यालय में डीडीसी डॉ प्रीति द्वारा दीदी की रसोई का औपचारिक शुभारंभ किया गया
जहानाबाद नगर
. डीएम अलंकृता पाण्डेय के निर्देश पर जिले के अमथुआ स्थित पिछड़ा-अतिपिछड़ा कन्या उच्च विद्यालय में डीडीसी डॉ प्रीति द्वारा दीदी की रसोई का औपचारिक शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर एडीएम विभागीय जांच, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, काको की गरिमामयी उपस्थिति रही. डीडीसी ने जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं. बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2018 से राज्य के विभिन्न जिलों में जीविका के माध्यम से दीदी की रसोई का सफल संचालन किया जा रहा है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आजीविका के स्थायी अवसर प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर तथा सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है. जिले में यह दीदी की रसोई की चौथी इकाई है, जिसका संचालन जीविका दीदियों द्वारा किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि पिछड़ा–अति पिछड़ा कन्या उच्च विद्यालय, अमथुआ में स्थापित यह दीदी की रसोई नियमित रूप से संचालित की जायेगी. इससे 520 विद्यालय की छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
