Jehanabad : डीडीसी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दावा, आपत्ति दाखिल करने के संदर्भ में अहर्ता प्राप्त नागरिकों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रथ को डीडीसी डॉ प्रीति द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

By MINTU KUMAR | August 8, 2025 10:42 PM

जहानाबाद नगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दावा, आपत्ति दाखिल करने के संदर्भ में अहर्ता प्राप्त नागरिकों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रथ को डीडीसी डॉ प्रीति द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर डीडीसी द्वारा मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक टीम को भी प्रस्थान कराया गया. ये रथ व टीम जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में भ्रमण कर आम जन को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एवं दावा आपत्ति करने की प्रक्रिया की जानकारी देंगे. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सह वरीय नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मतदाता जागरूकता रथ में ऑडियो संदेशों एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय भाषाओं में भी जानकारी दी जायेगी, ताकि सभी वर्गों के मतदाता आसानी से समझ सकें. रथ पंचायत स्तर पर भ्रमण करते हुए यह बतायेगा कि दावा, आपत्ति दाखिल करने की अवधि एक अगस्त से एक सितंबर, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर, योग्य मतदाता प्रपत्र-6 (नया नाम जोड़ने के लिए) प्रपत्र 7 (नाम विलोपन ) एवं प्रपत्र-8 (त्रुटि सुधार, संशोधन के लिए) भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज या संशोधित करा सकते हैं. जिला प्रशासन का आह्वान है कि सभी पात्र नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण अवधि में अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है