Jehanabad : दरधा व मोरहर नदी की होगी सफाई, निकाले जायेंगे गाद
समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को डीएम सह जिला गंगा समिति की अध्यक्ष अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में नमामि गंगे की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
जहानाबाद नगर
. समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को डीएम सह जिला गंगा समिति की अध्यक्ष अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में नमामि गंगे की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दरधा एवं मोरहर नदी की सफाई, गाद निकासी, रिवर फ्रंट विकास, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) निर्माण, बायो-मेडिकल कचरा नियंत्रण तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. डीएम ने कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं निस्सारण एकंगरसराय को दरधा नदी की सफाई और गाद निकासी के लिए विस्तृत कार्ययोजना शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया. वहीं मोरहर नदी में गाद निकासी हेतु सर्वे जल्द शुरू करने की बात कही गयी. रिवर फ्रंट विकास के लिए नगर परिषद तथा बुडको के परियोजना निदेशक को आवश्यक योजना बनाकर कार्य आगे बढ़ाने के निर्देश दिये गये. एसटीपी निर्माण कार्य की प्रगति पर सहायक परियोजना निदेशक, बुडको ने जानकारी दी। डीएम ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर परियोजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. नदी किनारे सफाई के लिए नगर परिषद को नियमित सफाई अभियान, निगरानी तथा साप्ताहिक रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया. बायो-मेडिकल कचरा प्रबंधन में जिला परियोजना पदाधिकारी को स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बिना पंजीकृत अस्पतालों एवं लैब की जांच और नदी तट पर कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक के लिए नगर परिषद जहानाबाद, नगर पंचायत मखदुमपुर एवं घोसी को छापेमारी तथा जन-जागरूकता अभियान बढ़ाने की बात कही गयी. युवा शक्ति को जोड़ते हुए राजकीय एनसीसी, स्काउट-गाइड एवं कॉलेज छात्रों की सहभागिता से व्यापक जागरूकता अभियान चलाने पर भी बल दिया गया. बैठक में डीआरडीए निदेशक सह नोडल पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार मिश्रा, डॉ. सुदर्शन कुमार, सुजीत कुमार, विजेता रंजन, संभावना, नीतू कुमारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
