Jehanabad : साइबर जालसाजों ने दो युवकों को लगायी 1.59 लाख की चपत

जिले में साइबर ठगी की घटना लगातार सामने आ रही है. मंगलवार को मखदुमपुर एवं काको थाना क्षेत्र से दो साइबर ठगी के मामले प्रकाश में आये हैं. इस संदर्भ में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने साइबर थाने में शिकायत दी है.

By MINTU KUMAR | August 19, 2025 11:14 PM

जहानाबाद. जिले में साइबर ठगी की घटना लगातार सामने आ रही है. मंगलवार को मखदुमपुर एवं काको थाना क्षेत्र से दो साइबर ठगी के मामले प्रकाश में आये हैं. इस संदर्भ में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने साइबर थाने में शिकायत दी है. सूचक ने बताया है कि ठग वर्क फ्रॉम होम का लालच देकर 60 हजार रूपये की ठगी कर ली है. बताया जाता है कि ठगों ने धर्मेंद्र को पटना में एक ऑफिस का पता दिया था, वहां पहुंचने पर उनसे 60 हजार रूपये जमा करने को कहा. पैसा जमा करने के बाद उन्हें एक लिंक के माध्यम से काम दिया. कुछ दिनों तक काम करने के बाद भी उन्हें कोई भुगतान नहीं मिला. लिंक बंद होने के बाद धर्मेंद्र ऑफिस पहुंचे तो पाया कि ऑफिस बंद है. इधर काको थाना क्षेत्र के चंदनपुर के रहने वाले संजय कुमार ने साइबर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि ठगों ने लिंक भेज कर उनके खाते से 99 हजार रुपये गायब कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है