Jehanabad News : सीपीआइएम ने 18 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप सीपीआइएम लोकल कमेटी की ओर से 18 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 21, 2025 11:20 PM

मखदुमपुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप सीपीआइएम लोकल कमेटी की ओर से 18 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. साथ ही अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश सिंह ने की. उन्होंने बताया कि 18 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही पांच सदस्य टीम ने प्रखंड सह सीओ से मुलाकात कर उन्हें अपने मांगों की ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने बताया कि इस मौके पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का पुतला फूंका गया एवं विश्व वयापार समझौता रद्द करने की मांग की गयी है. मौके पर रामप्रसाद पासवान, अरविंद कुमार, गिरानी साव, नगीना पासवान, सूफी खातून, रफत आर, लक्ष्मी देवी, अनीता देवी, अर्शिया खातून, लाल पति देवी, चंद्रदीप शर्मा, अजहर शाह, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है