Jehanabad : गोरक्षकों की टीम पर तस्करों ने किया हमला, तीन घायल
किंजर थाना क्षेत्र के एसएच 69 स्थित किंजर कुर्था पथ पर मंगलवार की सुबह को एक गंभीर घटना घटित हुई, जब गोरक्षकों की टीम पर गोतस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया.
किंजर.
किंजर थाना क्षेत्र के एसएच 69 स्थित किंजर कुर्था पथ पर मंगलवार की सुबह को एक गंभीर घटना घटित हुई, जब गोरक्षकों की टीम पर गोतस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में तीन गोरक्षक घायल हो गये हैं, जिनमें से दो युगल और अनमोल चौहान उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि सूरजभान बिहार के बिहटा क्षेत्र के निवासी हैं. घायलों में से अनमोल चौहान के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि युगल को पेट, पीठ और हाथों में गहरी चोटें आई हैं. सूरजभान को भी अंदरूनी चोटें आई हैं. सभी घायलों को किंजर सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया, और बाद में अनमोल चौहान को बेहतर इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल भेजा गया. पशु रक्षकों ने बताया कि उन्हें अरवल जिले के मंगराहाट मेले में अवैध तरीके से पशु तस्करी की सूचना मिली थी. इसके आधार पर वे मंगराहाट मेला की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे खैरा डीह गांव के समीप पहुंचे, उन्होंने पिकअप वाहन को रुकवाया, जिसमें गौ तस्कर पशु लेकर जा रहे थे. वाहन रुकते ही, तस्करों ने गोरक्षकों पर हमला बोल दिया और बुरी तरह मारपीट की. जानकारी के अनुसार, गोरक्षकों को पेड़ से बांधकर भी पीटा गया. गोरक्षकों ने तुरंत 112 को डायल किया और घटना की सूचना अपने अधिवक्ता को दी. इसके बाद पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता किंजर थाना पहुंचे. उन्होंने बताया कि बिहार पशु संरक्षण एवं सुधार अधिनियम 1955 की धारा 4 के तहत, गौहत्या और पशु तस्करी पर पूरे बिहार में पूर्ण प्रतिबंध है, और मंगराहाट मेला बिना अनुमति के आयोजित किया जाता है, जो अवैध है. घटना के बाद, किंजर थानाध्यक्ष सिमरन राज ने बताया कि गोरक्षकों के द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और कार्रवाई की जायेगी. यह घटना इस बात का संकेत है कि गौ तस्करी और उससे जुड़े अपराधों पर रोकथाम के लिए अधिक सख्ती की आवश्यकता है. पुलिस और प्रशासन से इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
