Jehanabad : पुरानी रंजिश में दंपती व बेटी को लाठी-डंडे से पीटा

नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर में आपसी रंजिश में पुरानी बात को लेकर दंपती एवं उनके बेटी के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By MINTU KUMAR | July 16, 2025 11:04 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर में आपसी रंजिश में पुरानी बात को लेकर दंपती एवं उनके बेटी के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में शांति नगर के रहने वाले धनवंती देवी में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 14 जुलाई को मैं अपने घर के पास बैठी थी कि अचानक मेरे ही पड़ोस के दयानंद लाल, सुशीला देवी समेत 6 नामजद गाली- गलौज करते हुए मेरे घर के पास आए और बोला कि तुम मेरे घर की लड़की के भगाने की बात को फैलाता है, तब मैं कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, तब सुशीला देवी, दयानंद लाल मुझे बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया. हो-हल्ला सुनकर मेरे पति व बेटी घर से बाहर आये तो विरोधी पक्ष के लोगों ने मिलकर मेरे बेटी व पति से मारपीट करने लगे. शिकायतकर्ता का आरोप है कि मारपीट के क्रम में मेरे गले से चांदी का चेन लेकर फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है