Jehanabad : बैठक में कांग्रेस ने की मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष इस्तियाक आजम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य जो चलाया जा रहा है उसमें जहानाबाद जिला के प्रगति की समीक्षा की गई.
जहानाबाद सदर. जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष इस्तियाक आजम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य जो चलाया जा रहा है उसमें जहानाबाद जिला के प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक मे सभी सक्रिय सदस्यों को कहा गया है कि अपने बीएलओ से संपर्क कर सूची की जांच करें कि कोई भी सही योग्य मतदाता का नाम नहीं छूटे, इसके लिए जो समय बच रहा है, अपनी पूरी सहभागिता निभाएं. बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर चुनाव आयोग बिहार में गरीब, पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक का नाम काटना चाहता है.
जिला निर्वाचन द्वारा जो अद्यतन जानकारी दी गई है उसके अनुसार जिले में करीब 37000 नाम कटने की संभावना है और ज्यादा भी हो सकती है. इसमें पूरी साजिश हो रही है. सभी सदस्यों को अपने अपने बूथ पर कोई नाम नहीं छुटे, इसके लिए मुस्तैद रहना है. हर मतदाता से संपर्क बनाए रखें. सभी सदस्यों एवं प्रखंड अध्यक्ष को सूची उपलब्ध कराया गया है. जिलाध्यक्ष ने सरकार और जिला प्रशासन से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सहायता करने की मांग की. बैठक में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर, प्रवक्ता प्रो भूषण कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रो खलील अंसारी, पूर्व अध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी, कन्हाई शर्मा, प्रेम कुमार, प्रो योगेंद्र यादव, गायत्री देवी सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
