स्काउट गाइड के पांच दिवसीय प्रवेश सोपान का हुआ समापन
भारत स्काउट और गाइड के द्वारा सदर प्रखंड के प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय कोरियम में पांच दिवसीय प्रवेश सोपान के समापन हुआ.
By AMLESH PRASAD |
August 21, 2025 10:14 PM
...
अरवल. भारत स्काउट और गाइड के द्वारा सदर प्रखंड के प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय कोरियम में पांच दिवसीय प्रवेश सोपान के समापन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत जिले के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी गीतांजलि कुमारी और सदर प्रखंड के पंचायती राज्य पदाधिकारी बालमुकुंद कुमार को स्काउट और गाइड के कैडेट ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार और जिला मुख्य आयुक्त शशि रंजन राय ने की कार्यक्रम के तहत भारत मां की झांकी प्रस्तुत की. खुशबू कुमारी नेऔर दुर्गा मां की झांकी प्रस्तुत की श्वेता कुमारी वही स्वागत गीत प्रस्तुत की. खुशी, सिंपू बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ शराब बंदी, कृष्ण और राधा पर संगीत प्रस्तुत किया. इस मौके पर उपस्थित आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने अपनी संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में बौद्धिक और अनुशासन की भावना जागृत होती है. उपस्थित पंचायती राज्य पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होता हैऔर आध्यात्मिक का भी ज्ञान प्राप्त होता है. वही जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार जी के द्वारा बताया गया की स्काउट और गाइड कैडेट के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान और अपना वोट का महत्व के बारे में बताया गया. इस अवसर पर स्काउट मास्टर शिक्षक शकील अहमद, अभिषेक कुमार वर्मा, सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है