Jehanabad : निर्धारित समय में धान की खरीद करें समितियां : डीएम
डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
अरवल
. डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और सहकारी समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के अंतर्गत 15 नवंबर से 28 फरवरी तक चलने वाले धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गयी. डीएम ने सभी सहकारी समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे निर्धारित समयावधि में अपने लक्ष्य अनुसार धान की खरीद सुनिश्चित करें और किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. डीएम ने यह भी कहा कि समितियां बैनर और पोस्टर के माध्यम से किसानों को अधिप्राप्ति की तिथि, दर और प्रक्रिया की जानकारी दें। समितियों द्वारा नमी मापक यंत्र, बायोमेट्रिक फिंगर स्कैनर, माप-तौल मशीन और धान क्रय केंद्र (गोदाम) की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है, और इन सभी उपकरणों का सुचारु संचालन अनिवार्य है. बैठक में यह जानकारी भी दी गयी कि 15 नवंबर से मैनपुरा पैक्स (प्रखंड कलेर) और कोचहसा पैक्स (प्रखंड करपी) में धान अधिप्राप्ति कार्य विधिवत प्रारंभ कर दिया गया है. अन्य सभी समितियों में भी चरणबद्ध तरीके से कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने सभी सहकारी समितियों को यह निर्देश भी दिया कि धान अधिप्राप्ति में लघु और सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाए तथा उन्हें निर्धारित समर्थन मूल्य का पूर्ण लाभ मिले. इसके साथ ही, सभी समितियों को सरकार द्वारा प्रायोजित पोर्टल पर धान अधिप्राप्ति केंद्रों का निबंधन अनिवार्य रूप से कराना होगा, ताकि जिले में अधिप्राप्ति प्रक्रिया पारदर्शी व तकनीक आधारित हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
