Jehanabad : जूस पीने गये कोचिंग संचालक को मारपीट कर किया जख्मी
नगर थाना क्षेत्र के मलहचक बाल्टी फैक्ट्री के समीप जूस पीने गये कोचिंग संचालक को एक परिवार के लोगों ने पुरानी रंजिश में जमकर धुनाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जहानाबाद
. नगर थाना क्षेत्र के मलहचक बाल्टी फैक्ट्री के समीप जूस पीने गये कोचिंग संचालक को एक परिवार के लोगों ने पुरानी रंजिश में जमकर धुनाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी कोचिंग संचालक लखावर का रहने वाला संतोष कुमार बताया जाता है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल जख्मी युवक मलहचक इलाके में कोचिंग चलाते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में अतिथि शिक्षक के रूप में एक सरकारी विद्यालय में अपना योगदान देते थे और शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का काम करते थे, जहां एक युवती से उनकी बातचीत शुरू हुई और नजदीकियां बढ़ गयी, लेकिन बीच में मनमुटाव होने के बाद वह बातचीत करना छोड़ दिये जिससे कोचिंग संचालक के इलाके में रहने वाले युवती व उनके परिवार के लोग खफा हो गये और शनिवार को जब वह जूस की दुकान पर जूस पीने गये, तो इसी क्रम में युवती के परिवार के साथ कई अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले लोगों से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है. फिलहाल जख्मी कोचिंग संचालक के लिखित शिकायत के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है. मामला जो भी हो, लेकिन शनिवार को शिक्षक के साथ हुई मारपीट के बाद शहर में कई तरह की चर्चाएं होती रही, जो पुलिसिया जांच का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
