Jehanabd News : 32 पीडीएस दुकानदारों से स्पष्टीकरण, कार्रवाई के निर्देश
डीएम के निर्देश के आलोक में 10 दिसंबर को सभी पंचायतों एवं नगर निकाय क्षेत्रों में आने वाली जन वितरण प्रणाली के तहत संचालित 498 दुकानों का व्यापक निरीक्षण किया गया था.
जहानाबाद नगर. डीएम के निर्देश के आलोक में 10 दिसंबर को सभी पंचायतों एवं नगर निकाय क्षेत्रों में आने वाली जन वितरण प्रणाली के तहत संचालित 498 दुकानों का व्यापक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के पश्चात प्राप्त प्रतिवेदनों का संकलन एवं समीक्षा लगातार की जा रही है. अब तक 253 जांच प्रतिवेदनों की समीक्षा पूरी की जा चुकी है. समीक्षा में 98 जन वितरण प्रणाली की दुकानों में विभिन्न कमियां पायी गयीं, जिन पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. इनमें से 32 मामलों में संबंधित दुकानदारों को अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा द्वारा स्पष्टीकरण के लिए बुलाया गया. निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में मानक का उल्लंघन पाया गया, जैसे सूचना पट्ट का प्रकाशक नहीं होना, मूल्य तालिका का प्रदर्शित न होना, कुछ दुकानें बंद पायी गयीं और इ-पॉश मशीन एवं भौतिक स्टॉक में अंतर देखा गया. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और भविष्य में कमियां पायी जाने पर तुरंत संबंधित दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने सुनिश्चित किया कि जन वितरण प्रणाली के तहत जनता को मानक और गुणवत्ता के अनुसार सामान उपलब्ध कराया जाये. इस कार्रवाई से जनता के बीच पारदर्शिता और प्रशासनिक जवाबदेही बढ़ाने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
