Jehanabad : फॉर्म टू बी नहीं होने पर चुन्नू शर्मा का नहीं हो सका नामांकन
हम पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा का गुरुवार को नामांकन नहीं हो सका. उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र देकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा के कक्ष में उपस्थित थे.
जहानाबाद. हम पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा का गुरुवार को नामांकन नहीं हो सका. उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र देकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा के कक्ष में उपस्थित थे. अपराह्न 3 बजे प्रेस को संबोधित करते हुए चुन्नू शर्मा ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सरकार के इशारे पर साजिश की जा रही है, जिसके कारण उनका नामांकन नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि वह 1:30 बजे अनुमंडल अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर गए थे, लेकिन कागजात में दोष बताकर उनका नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी साजिश की गई तो इसके खिलाफ बड़ा जन आंदोलन किया जायेगा. वहीं, जब अनुमंडल पदाधिकारी से इस मामले में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि चुन्नू शर्मा नामांकन पत्र के साथ फार्म टू बी लेकर नहीं आये थे, जो नामांकन प्रक्रिया के लिए अनिवार्य है. बिना फार्म टू बी के नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि यह स्थिति वीडियोग्राफी में देखी जा सकती है. अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि नामांकन का समय अभी बाकी है, इसलिए चुन्नू शर्मा कल भी जाकर नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
