Jehanabad : कुर्था की सभा में नहीं आये चिराग पासवान समर्थकों में छायी मायूसी

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के श्री कृष्णा अनुग्रह नारायण स्टेडियम में एनडीए के प्रत्याशी पप्पू वर्मा के समर्थन में शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आगमन होना था.

By MINTU KUMAR | November 8, 2025 10:51 PM

Jehanabad Election. कुर्था. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के श्री कृष्णा अनुग्रह नारायण स्टेडियम में एनडीए के प्रत्याशी पप्पू वर्मा के समर्थन में शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आगमन होना था. हालांकि आगमन को लेकर दोपहर से ही हजारों की संख्या में दर्शक खेल मैदान में पहुंचकर चिराग पासवान का इंतजार करते देखे गये. हालांकि देर शाम जब 5:07 पर अचानक मंच से आयोजकों द्वारा माइक के माध्यम से जानकारी दी गयी कि चिराग पासवान नहीं आयेंगे. गोह में चुनावी जनसभा को संबोधित कर वापस गया लौट गये. दर्शकों में मायूसी दिखी तो दूसरे तरफ उनके समर्थक भी काफी निराशा देखी गयी. चिराग पासवान के कार्यक्रम को लेकर दो युवक सुबह से ही अपने बदन को पेंट कर चिराग पासवान के नाम अपने शरीर पर उगाए चिराग पासवान के इंतजार में खड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है