Jehanabad : नशा मुक्ति दिवस पर बच्चों ने दिखायी अपनी रचनात्मक प्रतिभा
नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर अरवल जिले में जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित किये गये.
अरवल. नशामुक्ति दिवस के अवसर पर अरवल जिले में जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित किये गये. नशा मुक्ति का संदेश समाज तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के लिए विद्यालय स्तर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद (डिबेट) प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता शामिल थीं. इन प्रतियोगिताओं में जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशा मुक्त समाज के विषय पर अपने विचारों एवं रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किये गये. पुरस्कार वितरण अपर समाहर्ता (राजस्व) रवि प्रसाद चौहान और अन्य उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा किया गया. पदाधिकारियों ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल बच्चों में जागरूकता लाती हैं, बल्कि समाज में नशा के विरुद्ध एक सशक्त संदेश भी देती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
