jehanabad News : छत्रपति शिवाजी महाराज कुशल शासक : जितेंद्र

मराठा साम्राज्य छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर जिला मुख्यालय स्थित निजी होटल में एक समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिवाजी महाराज के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नेताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 3, 2025 10:18 PM

अरवल. मराठा साम्राज्य छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर जिला मुख्यालय स्थित निजी होटल में एक समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिवाजी महाराज के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नेताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित समारोह करते हुए जदयू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज कुशल शासक एवं बहुमूल्य प्रतिभा के धनी थे. इतिहास के पन्नों में शिवाजी महाराज की शौर्य गाथा सुनहरे अक्षरों में दर्ज है. उनकी वीरता की मिसाल महाराष्ट्र में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में दी जाती है. मुगलों को धूल चटाने के लिए शिवाजी ने बीजापुर पर हमला कर दिया, वह युद्ध में कुशल रणनीति तैयार करने में सक्षम थे और गोरिल्ला युद्ध में भी पारंगत थे. इसी कौशल से शिवाजी ने बीजापुर के शासक को परास्त किया. यही वजह है कि जब भी छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लिया जाता है, तो हर कोई गर्व और ऊर्जा को महसूस करता है. आज का दिन शिवाजी महाराज की वीरता और साहस को याद करने का है, उनका जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उनके द्वारा किये गये कार्य और उनकी कुशल रणनीति और युद्ध कौशल की चर्चा आज भी होती है और यह देश के लिए गर्व की बात है. इस अवसर पर जदयू नेता टूटू शर्मा, गुड्डू पटेल, सुबोध कुमार, भास्कर मुखिया, रामविनय पटेल, युवा जदयू नेता नीतीश पटेल एवं धर्मेन्द्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है