पइन की जमीन पर बने 10 मकानों पर चला बुलडोजर
शहर के बाजार समिति मोड़ के निकट पइन की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गये पक्के मकान पर बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. इसके बाद अतिक्रमण कर बनाये गये 10 मकानों को तोड़ा गया.
जहानाबाद. शहर के बाजार समिति मोड़ के निकट पइन की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गये पक्के मकान पर बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. इसके बाद अतिक्रमण कर बनाये गये 10 मकानों को तोड़ा गया. जहानाबाद सदर अंचल की सीओ स्नेहा सत्यम के नेतृत्व में यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस मौके पर नगर थाने के थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी. ज्ञात हो कि जहानाबाद शहर में अलगना पइन से पुराने जमाने में सिंचाई का कार्य होता था, जो बाद में नाले के रूप में जलनिकासी के कार्य में इस्तेमाल किया जाने लगा. बाजार समिति मोड़ के निकट यह पइन की जमीन गैरमजरूआ आम की जमीन है जो दौलतपुर मौजा में आती है. यह जमीन सिंचाई विभाग के अधीन थी, जिसे कुछ लोगों के द्वारा सिंचाई का कार्य बंद होने के बाद तीन दशक पूर्व पक्का मकान बनाकर उसका अतिक्रमण कर लिया गया था. यह मामला कोर्ट में चल रहा था.
पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने सदर अंचलाधिकारी को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. अंचलाधिकारी के द्वारा अतिक्रमणकरियों को नोटिस जारी किया गया. जब दो-दो नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया, तब जिला प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर और स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बनाए गए मकान को बुलडोजर से गिरा दिया. सीओ स्नेहा सत्यम ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. जल, जमीन और हरियाली के मामले में भी नदी, नहर और पइन को अतिक्रमणमुक्त किया जाना है. ज्ञात हो कि जहानाबाद शहर में अलगना पइन पूरे शहरी क्षेत्र में फैला हुआ है. शहर की जल निकासी का यह प्रमुख साधन है, किंतु पइन की जमीन को पूरे शहर में हर जगह पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है. कहीं पर अस्थायी, तो कहीं पर अस्थायी निर्माण कर उसका अतिक्रमण किया गया है. बताया जाता है कि करीब 30 फुट से अधिक चौड़ी यह पइन अब नाले के रूप में बची है. बाकी जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो चुका है. अब देखना यह है कि पूरे शहर से अलगना पइन की जमीन को अतिक्रमणकारियों से कब तक मुक्त कराया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है