Jehanabad : दुकान की दीवार तोड़ नकद समेत हजारों की संपत्ति उड़ायी

नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर में मंगलवार की रात चोरों ने साइकिल दुकान को निशाना बनाते हुए दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गल्ले में रखे 15 हजार रुपये नकद सहित हजारों की कीमती सामान की चोरी कर ली.

By MINTU KUMAR | November 19, 2025 10:28 PM

जहानाबाद

. नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर में मंगलवार की रात चोरों ने साइकिल दुकान को निशाना बनाते हुए दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गल्ले में रखे 15 हजार रुपये नकद सहित हजारों की कीमती सामान की चोरी कर ली. घटना के संबंध में दुकान संचालक मंटू कुमार ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायतकर्ता मंटू कुमार, जो मूल रूप से पटना जिले के भगवानगंज थाना क्षेत्र के समस्तीचक के निवासी हैं, वर्षों से जहानाबाद में रहकर साइकिल और गैस रिपेयरिंग का कार्य करते हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह मंगलवार की रात दुकान बंद कर वे घर चले गये. बुधवार की सुबह दुकान खोलने पर देखा कि पूजा स्थान पर रखे पीतल के बर्तन गायब थे. संदेह होने पर काउंटर की जांच की गयी, जिसमें पाया गया कि गल्ले से 15,000 रुपये नकद गायब हैं. इसके बाद दुकान के अन्य हिस्सों में खोजबीन करने पर पता चला कि गैस रिपेयरिंग में उपयोग होने वाले लगभग 50,000 रुपये मूल्य के पीतल के पार्ट्स तथा करीब 5,000 रुपये के पूजा के बर्तन भी चोरी कर लिए गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है