Jehanabad : सोशल मीडिया पर कट्टा लहराना पड़ा महंगा, दो गिरफ्तार

शकुराबाद थाना क्षेत्र में फिल्मी अंदाज में कट्टा लहराते हुए वीडियो बनाना तीन युवकों को भारी पड़ गया. पंडितपुर गांव निवासी तेजू यादव, कौशल यादव और दीपक कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी.

By MINTU KUMAR | November 23, 2025 10:12 PM

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र में फिल्मी अंदाज में कट्टा लहराते हुए वीडियो बनाना तीन युवकों को भारी पड़ गया. पंडितपुर गांव निवासी तेजू यादव, कौशल यादव और दीपक कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी. शकुराबाद थानाध्यक्ष को वीडियो मिलते ही तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने गांव स्थित मंदिर के पास से तेजू यादव और कौशल यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दीपक कुमार कट्टा लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो बनाना और उसे वायरल करना संज्ञेय अपराध है. तेजू यादव के खिलाफ पूर्व में भी हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज हो चुका है. फरार तीसरे युवक की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी के लिए कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है